Connect with us

हल्द्वानी

वन विभाग ने काठगोदाम थाने में दस लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, ये है मामला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बागजाला गौलापार में वनविभाग की सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द किए जाने का आरोप लगाते हुए वन विभाग ने काठगोदाम थाने में दस लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन कर्मचारियों ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज को बागजाला, गौलापार में वनभूमि को जालसाजी से खुर्द-बुर्द करने की शिकायत मिली। इस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: बैडमिंटन खिलाड़ी हल्द्वानी निवासी गीता नेगी का निधन, कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने शोक जताया

जांच के दौरान पाया गया कि कुंवरपुर बीट संख्या-2 बागजाला क्षेत्र में वर्ष 1978 से 30 वर्षीय लीज पट्टे पर वर्ष 2008 तक आवंटित किए गए थे। वर्ष 2008 में लीज अवधि समाप्त हो गयी। वर्ष 2008 के पश्चात लीज नवीनीकरण नहीं होने के चलते वर्तमान में प्राप्त सूचना के आधार पर कालातीत पट्टे वाली आरक्षित वन भूमि/राजकीय संपत्ति को विधि प्रतिकूल जालसाजी से अवैध रूप से खुर्द-बुर्द कर दिया गया। इस मामले में वन विभाग की ओर से रुपराज पुत्र गंगाराम, मोहन चन्द्र पुत्र केशव दत्त पलड़िया, कुन्दन सिंह बिष्ट पुत्रा गंगा सिंह, महेश भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट, इंतियाज पुत्र सरताज, परवीन पत्नी इंतियाज, जगदीश पुत्र शेरी राम सभी निवासी देवलातल्ला पजाया बागजाला, गौलापार, राम प्रकाश पुत्र कचेरमल निवासी गौलाबैराज काठगोदाम, सलीम पुत्र अखतर निवासी लाईन नंबर 10 आजाद नगर हल्द्वानी व गुलशन पुत्री इरफान निवासी काबुल का बगीचा इन्द्रानगर के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page