क्राइम

प्रेमिका के बेटे की हत्या कर लाश नहर में फेंक आया, हत्यारे प्रेमी को बड़ा बेटा बताती थी महिला

खबर शेयर करें -

पिरान कलियर (रुड़की)। महिला जिस प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी, उसी प्रेमी ने महिला के 12 साल के बेटे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को कंबल की पोटली में रखकर गंगनहर में फेंक दिया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बच्चे के शव की तलाश की जा रही है। जांच में पता चला है कि आरोपी काशिफ और महिला दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। दोनों की मुलाकात दिल्ली में ही एक रिश्तेदारी में हुई थी। काशिफ कलियर में रहकर ही मजदूरी कर रहा था। आरोपी सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है।

महिला ने आसपास के लोगों को काशिफ को अपना बड़ा बेटा बता रखा था। पुलिस ने भी जब काशिफ के बारे में जानकारी ली तो भी उसने उसे बड़ा बेटा बताया। लेकिन जब पुलिस ने शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। पुलिस के अनुसार, मुस्कान (40) निवासी आलवी नगर, थाना लोनी जिला गाजियाबाद पिरान कलियर में किलकिली साहब रोड पर अपने बेटे अयान (12) और प्रेमी काशिफ के साथ पिछले नौ साल से किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उसका प्रेमी के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वह प्रेमी के मारपीट करने के डर से दरगाह परिसर में जाकर सो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दादा के 40 लाख के जेवरात पोते के दोस्त ने लिए चुरा,पुलिस ने बेचने से पहले कर लिया गिरफ्तार

रविवार की सुबह जब वह वापस कमरे पर आई तो बेटे को गायब देखा। उसने प्रेमी से बेटे के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद महिला और काशिफ ने बेटे की तलाश शुरू की। महिला ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने की बात कही तो काशिफ गायब हो गया। इसके बाद महिला ने एक युवक के साथ मिलकर कैमरे चेक किए। जिसमें काशिफ एक कंबल की पोटली सिर पर रखकर और हाथ में सूटकेस ले जाता नजर आया। वहीं काशिफ ने गाजियाबाद में रह रहे मुस्कान के बड़े बेटे तसलीम को फोन पर जानकारी दी कि उसने उसके छोटे भाई की हत्या कर दी है और शव को कंबल में रखकर गंगनहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में यहां खालिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट, संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

महिला के बड़े बेटे ने फोन पर इसकी सूचना मां को दी। सूचना से महिला के होश उड़ गए और उसने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और सीओ पल्लवी त्यागी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही पुलिस और जल पुलिस को गंगनहर में शव की तलाश करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page