हल्द्वानी

प्राधिकरण ने गौलापार की दो अवैध कालोनियों में ज़मीन की खरीद-फरोख्त पर लगाई रोक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को अवैध निर्माणों और अवैध तरीके से काटी जा रही कालोनियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कॉलोनी की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। बता दे कि प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को गौलापार क्षेत्र में अवैध निर्माणों और अवैध काटी जा रही कालोनियों की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसपर विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने गौलापार क्षेत्र के कुंवरपुर में अवैध तरीके से बन रही दो कालोनियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  तीन दुकानों को विकास प्राधिकरण ने किया सील, एक कालोनी का चालान

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सब रजिस्ट्रार हल्द्वानी को खतौनी पर नाम दर्ज किए जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया दूसरी कॉलोनी में निर्माणकर्ता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध ना होने पर गूगल लोकेशन देखने को हल्द्वानी तहसील को पत्राचार कर खसरा नंबर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि अवैध निमार्ण पर आगे भी इसी तरह से कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों ही कॉलोनी की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। कार्यवाई के दौरान जिला विकास प्राधिकरण के अपर सहायक राजेंद्र कुमार, अंकित बोरा, अवर अभियंता रघुवीर भारती, राकेश और मनोज मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सरार्फा की 02 दुकानों में दिन दहाडे चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page