others
पहाड़ की समस्याओं को मैदान तक लाकर समाधान के प्रयास में दीपक, नेटवर्क की समस्या को लेकर बीएसएनल जीएम से की वार्ता
भीमताल। औखलकाडा कौंता,पटरानी, ककोड़, हरीशताल, डोबा, गौनियारों, डालकन्या, पतलोट, डुँगरी, अमजड़ में लगे बीएसएनएल नेटवर्क की लाचार व्यवस्था पर समाजसेवी दीपक सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में कई ग्रामीणों ने बीएसएनएल महा प्रबंधक संजय प्रसाद से मुलाक़ात की।
दीपक सिंह मेवाड़ी ने जन प्रतिनिधियों संग विभाग पर आरोप लगाया कि वहां की दूरसंचार व्यवस्था बदहाली के कारण वहाँ के युवा पलायन कर रहे है। और वहाँ की जनता भी लाचार व्यवस्था को देखकर परिजनों के साथ कई परिवार पलायन कर रहे है। क्यूँकि स्कूलों में पढ़ाई आनलाइन कर दी गई है। जो वहा हो नहीं पा रही है। इस विषय में सरकार और विभाग ग्रामीणों की समस्या का हल कर नहीं पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दूरसंचार की मांग करने के बाद भी दूरसंचार व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार व्यवस्था नहीं होने से वहाँ के लोगों को काँल में बात करने के लिए ऊंचाई वाले स्थान में जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने गांव में दूरसंचार नहीं होने से युवाओं का गांव से पलायन करने पर मजबूरी की बात करी है। उनके साथ में चन्दन पनेरू , किशोर रावत , नितेश मेवाड़ी, नीरज मेवाडी, अनिल मेवाडी , लक्की मछकोलियाँ हरीश मेवाडी सहित आदि लोग मौजूद रहे।