others
अवैध खनन रोकने के लिए ट्रेकिंग सिस्टम को और मजबूत बनाएं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए खनन एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राजस्व के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अवैध खनन को रोकने के लिए ट्रेकिंग सिस्टम को और अधिक सशक्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, खनन विभाग एवं खनन के क्षेत्र में कार्य कर रहे जीएमवीएन, केएमवीएन, वन विकास निगम को भी सभी लॉट संचालित करने हेतु निर्देशित किया। इन लॉट्स के सुचारु होने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड के सुनियोजित व समग्र विकास हेतु पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
