उत्तराखण्ड
कोरोना से बचाव को जारी हुई SOP, स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे भक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान
हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने वैशाखी स्नान पर्व पर कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सरकार की एसओपी का अनुपालन करने को कहा है। जारी दिशा निर्देशानुसार 65 वर्ष से अधिक आयु और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को यथासंभव स्नान पर्व में शामिल होने से बचने की सलाह दी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
उन्होंने आश्रम, धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों का थर्मल स्कैनिंग और यदि किसी में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण मिलते हैं तो इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबरों 01334-239444, 223999 पर देने, शारीरिक दूरी के अलावा मास्क, सैनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। एसओपी का अनुपालन न करने वालों पर महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल में इलाज को पहुंचे तीन मरीजों में कोरोना
जिला अस्पताल में इलाज को पहुंचे खांसी, जुकाम, बुखार पीड़ित तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला और दो पुरुष हैं।
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. चंदन मिश्रा ने बताया कि फिजीशियन डा. संदीप टंडन से इलाज को पहुंची ब्रह्मपुरी निवासी 27 वर्षीय महिला, भूपतवाला निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति और श्यामपुर निवासी 21 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर उन्हें एंटीजन जांच कराने की सलाह दी गई।
जिसमें तीनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। प्रभारी सीएमएस ने अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि की सलाह दी है।
वैशाखी स्नान को डाक्टरों की चार टीम तैनात
वैशाखी स्नान के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा को अलग-अलग स्थानों पर डाक्टरों की चार टीम तैनात की गई है। सीएमओ डा. मनीष दत्त ने बताया कि हरकी पैड़ी, रोड़ी बेलवाला, सीसीआर के अलावा प्रेमनगर आश्रम पर एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की टीम तैनात रहेगी।
