Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री राम सेवक सभा में शिव पूजन की धूम, सुन्दरकाण्ड गायन से माहौल भक्तिमय

खबर शेयर करें -

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के पांचवे दिन शिव पूजन हुआ। प्रातः काल गणेश पूजन, मातृका पूजन, प्रधान दिए का पूजन, ब्राह्मण द्वारा पुण्या वाचन, कलश वरुण का पूजन, नव ग्रहों का पूजन, हरि हरात्मक पूजन, भगवान शंकर एवं माता पार्वती का पूजन, लक्ष्मी नारायण पूजन, चतुस्क योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, व्यास पूजन, रुद्राभिषेक शिव पूजन क्रमश सम्पन्न किए गए।

इसके बाद कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने ज्योतिर्लिंग के महत्व स्थापना ,पूजन का वृतांत सुनाया। पूजा में श्री भगवती प्रसाद जोशी जी,आचार्य श्री रमेश , डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय जी, कांति बल्लभ पाठक जी, यजमान शिव चरण सिंह मेहता द्वारा शिव पूजन किया गया । भगवान हरिहर का दिव्य पूजन अर्चन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: मॉर्निंग वाक पर निकली युवती को कार ने मारी टक्कर, मौत

आज महिलाओं द्वारा संगीतमय सुंदरकांड कर राम मय माहौल बनाया।कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी , अशोक साह प्रबंधक श्री विमल चौधरी, विमल साह , प्रदीप बिष्ट, हिमांशु जोशी ,खुशाल रावत मोहित साह ,गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी , प्रो ललित तिवारी , बिमल साह , हरीश सिंह राणा, आनंद बिष्ट , कुंदन नेगी, गिरीश भट्ट ,हीरा रावत ,आशु बोरा ,राजेंद्र लाल शाह ,देवेंद्र लाल साह, डॉ मनोज बिष्ट ,राजेंद्र बिष्ट , दीपक साह , ललित साह, देवेंद्र जोशी , गोविंद बिष्ट अनुपम कबड़वाल,कमलेश ढौंडियाल, ललित साह सुमन साह , कुसुम सनवाल , जीवन्ति भट्ट, , भारती , ,पुष्प बावड़ी दया बिष्ट ,,हेमलता पांडेय, , दीप्ति बोरा ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल , जया पालीवालतारा बोरा, आदि मातृशक्ति सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बनाया। शिव पुराण को फेस बुक के माध्यम से लाइव प्रसारण में भी देखा जा सकता है । भजन के साथ कथा सार के पश्चात बूंदी प्रसाद वितरण हुआ । कल शिव पूजन के पश्चात कथा सार तथा सोमवार को भंडारा आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार: आज का दिन, दैनिक पंचांग, व्रत और राशिफल
Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page