मनोरंजन
शोएब अख्तर का खुलासा, मुझे पहले से बता दिया गया था विराट कोहली के साथ क्या होने वाला है
भारतीय क्रिकेट में चल रही चीजें इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर विराट कोहली ने इसे शुरू किया था। इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले इस फैसले को लेने से उनको बोर्ड द्वारा मना किया गया था लेकिन वह नहीं माने। अब कोहली किसी भी फार्मेट के कप्तान नहीं है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात का खुलासा किया है कि उनको पहले सारी चीजों का पता था।
अख्तर ने अपने वीडियो चैनल पर कहा, “जब मैं दुबई में था, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा कुछ साथी थे मेरे जो हिन्दुस्तान के दोस्त हैं, उन्होंने मुझे बिल्कुल सटीक बता दिया था कि विराट कोहली के साथ क्या होने वाला है। मैं ये समझ रहा था कि। वह शायद इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाएं और उनको शायद टेस्ट कप्तानी ना छोड़नी पड़े। लेकिन वैसा ही हुआ जैसा मेरे दोस्तों ने बताया था, उन्होंने कहा था कि ऐसा ऐसा होगा और कप्तानी शायद छोड़नी पड़ जाए।”
आगे उन्होंने कहा, “अब इस टीम को किस तरह से संभाला जाएगा ये चीज देखना होगा क्योंकि जिस तरह से विराट कोहली को हटाया गया है, मुझे नहीं लगता है कि वह अपनी मर्जी से गए हैं। उनके साथ ऐसे हालात पैदा कर दिए गए जिससे उनको कप्तानी छोड़नी पड़ी। उनके कप्तानी छोड़ने के पीछे काफी गुप्त बातें है जो मैं आपको बता नहीं सकता। मैं जब दुबई में था तो ये सारी बातें मुझे बताई गई थी।”
“ये जो अव्यवस्थित मामले हैं और जो चीजें टीम के बीच चल रही है इसको खत्म करना होगा। मैनेजमेंट को भारतीय क्रिकेट को बचाना होगा, इसे कैसे बचाना होगा। राहुल द्रविड़ बतौर कोच आए हैं लोग कहते हैं कि उनको ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि उनको बढ़ा चढ़ाकर बताया गया है। लेकिन उनको यह साबित करना होगा कि जिसने सफल रवि शास्त्री थे वह उनसे ज्यादा सफल हो सकते हैं। वो कुछ अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल करके इसे साबित कर सकते हैं।”