अंतरराष्ट्रीय

अरुणाचल के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ कई जवान घायल

खबर शेयर करें -

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. इस घटना दोनों देशों के सैनिक घायल हुए हैं. ये घटना तवांग सेक्टर के यंगस्टे में हुई है. भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार ये घटना 9 दिसंबर 2022 की है.

रिपोर्ट के अनुसार तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाह रही थी. चीनी सैनिकों के इस कदम का वहा तैनात भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और ताकत के साथ विरोध किया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं. हालांकि भारत के जवानों ने LAC तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया.

यह भी पढ़ें 👉  कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे में 2 लोगों को गोली मारी गई, घायलों की हालत गंभीर, पुलिस का हेट क्राइम से इनकार

रिपोर्ट के अनुसार 300 से ज्यादा चीनी सैनिकों ने लगभग 17 हजार फीट की ऊंचाई पर एक चोटी की ओर बढ़ने की कोशिश की थी. भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों के इस इरादे को नाकाम कर दिया. ये चोटी अभी बर्फ से ढकी हुई है. सेना के सूत्रों के अनुसार इस झड़प में भारत से ज्यादा चीन के जवान जख्मी हुए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेट: आज चौके छक्कों का टूट गया विश्व रिकॉर्ड जानिए कौन बना चौको छक्कों का बादशाह

सूत्रों के अनुसार चीनी जवानों के साथ हुए इस झड़प में भारत के कम से कम 6 जवान घायल हुए हैं. इन जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है. गुवाहाटी के 151 बेस हॉस्पिटल में घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है, रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए. घटना के बाद इंडियन आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की. ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page