क्राइमदिल्लीराष्ट्रीय

सनसनी: श्रद्धा हत्याकांड का उत्तराखंड कनेक्शन, क्या करना चाहता था आफताब

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने श्रद्धा के चेहरे, हाथों की कलाई व उंगलियां को ब्लोअर टॉर्च से जला दिया था। इसके लिए वह ब्लोअर टॉर्च महरौली मार्केट से खरीदकर लाया था। आरोपी का कहना है कि श्रद्धा की पहचान मिटाने के लिए चेहरे व हाथों को जलाया था। पुलिस को अब तक श्रद्धा के शव के टुकड़े के रूप में कुल 13 हड्डियां मिल चुकी हैं। सिर्फ 100 फुटा रोड श्मशान घाट के पास शव का जो टुकड़ा मिला है, उससे पता लग रहा है कि वह महिला का है। अन्य जगहों से मिली हड्डियों से पता नहीं लग रहा है। पुलिस की जांच के बाद ये बात सामने आई है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को सबसे बाद में फेंका था। आरोपी ने खुलासा किया है कि फ्रिज खोलते समय श्रद्धा के चेहरे को देखता था। आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद शव उत्तराखंड में फेंकने की योजना बना रहा था। अंतिम समय में प्लान चेंज कर दिया।दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दोनों शादी नहीं करना चाहते थे। दोनों जिंदगी को अपने तरीके से जी रहे थे। शराब, गांजा के नशे में दोनों में झगड़ा होता था। वारदात वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। झगड़े में श्रद्धा उसे बर्तन फेंक कर मार रही थी। इस तरह का इनमें रोज झगड़ा होता था।आरोपी ने 18 मई को हुए झगड़े में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसने सिर को फ्रिज में रख दिया था। वह फ्रिज खोल श्रद्धा के चेहरे को हर रोज देखता था। वह डेटिंग एप के जरिए अन्य युवतियों के संपर्क में था।

यह भी पढ़ें 👉  भूकंप के झटकों से हिली राजस्थान और अरुणाचल की धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page