उत्तराखण्डक्राइम

सनसनी: घर में माँ और दो बच्चों की लाश मिलने से फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड- राजधानी देहरादून। जानकारी के मुताबिक थाना सहसपुर अंतर्गत जस्सोवाला में एक महिला व दो बच्चे घर में मृत मिले। तीनों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
मूल रूप से बनारस के रहने वाले इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून, सेलाकुई की एक कंपनी में नौकरी करते हैं।
उन्होंने कुछ साल पहले ही जस्सोवाला में मकान खरीदा था और पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहे थे। मंगलवार को महिला और दो बच्चों के शव घर के अंदर पड़े मिले। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
सोमवार की देर रात इंद्रपाल ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल व दोनों बेटे अंश व अर्णव अचेत अवस्था में मिले।
तीनों को 108 एम्‍बुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पंचायतनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इंद्रपाल मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page