उत्तराखण्ड
अंगेरी महादेव का शव मिलने से सनसनी, बद्रीनाथ धाम कपाट बंद होने के बाद वापस लौटे थे मंदिर
बागेश्वर। बागेश्वर के गरुड़ तहसील के मजकोट गांव मे अंगयारी महादेव के साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं व पूछताछ के लिये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार मजकोट गांव के समीप अंगयारी महादेव में बाबा निर्वाण उर्फ नंदी बाबा रहते हैं। बद्रीनाथ के कपाट बंद होने पर वहां से 26 नवंबर को वापस आये। बताया जा रहा है कि वे एक गाड़ी से वापस आये परन्तु मजकोट के मंदिर पर न पहुंचे। आज दिन में उनके शव को एक नाले पर देखा। जिसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत पर लिया है।