राष्ट्रीय
तमिलनाडु में रियल एस्टेट कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 50 से अधिक ठिकानों पर तलाशी जारी
चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की है। आयकर अधिकारी तमिलनाडु में 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये छापेमारी निजी रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर (G Square) के ठिकानों पर की जा रही है।
.jpg)
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी राजधानी चेन्नई के अलावा कोयंबटूर, त्रिची में भी की जा रही है। हाल ही में तमिलनाडु में विपक्षी दल भाजपा ने सत्तारूढ़ डीएमके के शीर्ष नेताओं पर रियल एस्टेट कंपनी को राज्य में तेजी से बढ़ने में मदद करने का आरोप लगाया था।
