
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में रेलवे की ज़मीन से अतिक्रमण हटाने से जुड़े हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने पर कहा है, “यह मानवाधिकारों की रक्षा करेगा।” उन्होंने कहा, “हम सभी 52,000 लोगों के बेघर होने को लेकर चिंतित थे।” अतिक्रमण हटाने के विरोध में हरीश ने बुधवार को मौन व्रत रखा था।