
इलाज के लिए समय से अस्पताल नही पहुँचने पर अस्पताल पहुँचने से पहले ही बच्चे ने तोड़ा दम।- गांव में दशहत का माहौल
बागेश्वर। कपकोट तहसील के पौसारी गांव में गुरुवार की शाम आंगन में खेल रहे दो सगे भाइयों पर ततैयों ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में ही ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को उपचार के बाद घर भेज दिया है। हादसे के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पौसारी निवासी भूपेश राम के पांच वर्षीय प्रियांशु तथा तीन वर्षीय सागर गुरुवार की शाम करीब तीन बजे आंगन में खेल रहे थे। खेलते बच्चों के बीच ततैयों के झुंड ने एक ही परिवार के दो बच्चों को डंक मार दिया।जिसके बाद दोनों भाई रोने लगे। काफी देर बाद जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो वे इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाए।इसी बीच । इसके बाद परिजन दोनों को रात में जिला अस्पताल लाए, लेकिन उपचार के दौरान रात सागर की मौत हो गई, जबकि प्रियांशु को शुक्रवार को उपचार के बाद घर भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मृतक आंगनबाड़ी में पढ़ने जाता था। माता-पिता बेसुध हैं। जिला अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लिया। बाद में पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कपकोट से शेर सिंह ऐठानी की रिपोर्ट