उत्तराखण्ड
दुःखद: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी के पिता का निधन
हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नीलिस्ट्स india के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी के पिताजी श्री चूड़ामणि जोशी जी का बुधवार सुबह निधन हो गया है। वह 91वर्ष के थे । लंबे समय से बीमार थे और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार को पूर्वाहन 11:00 बजे पीली कोठी रोड भगत देशराज कॉलोनी से रानी बाग के लिए निकलेगी। उनके चार पुत्र और एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए हैँ।