क्राइम
नायाब ठगी : तीन महीने में तीन गुना हो गई रकम क्रिप्टोकरेंसी में, फिर भरोसे में लगा दिए 20 लाख
हल्द्वानी। शुरुआत में तीन महीने में ही रकम तीन गुनी वापस लौटाई तो यकीन पक्का हो गया कि रकम तीन गुनी हो रही है। बस इसी भरोसे के चलते बाद में 20 लाख निवेश कर दिए और इसके बाद एहसास हुआ कि ठगी हो चुकी है।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगों ने एक पूर्व सैनिक से 20 लाख की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सैनिक कॉलोनी, मल्ली बमौरी निवासी पूर्व सैनिक कुंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसकी मुलाकात एक साल पहले कमोला कालाढूंगी निवासी हरीश भट्ट से हुई।
जिसके बाद हरीश ने उसे पटेल गार्डन, उत्तम नगर दिल्ली निवासी सौरभ पंत पुत्र जगमोहन पंत से मिलाया। पीड़ित ने बताया सौरभ ने उन्हें बताया कि वह क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर तीन माह में रकम को तीन गुना लौटाता है। आरोपी की बातों में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया। शुरुआत में उन्हें छोटी रकम के बदले रुपये भी वापस मिले, लेकिन बाद में उन्होंने जाम पूंजी की 20 लाख रुपये की रकम आरोपी के खाते में डाल दी।
लेकिन कुछ समय बाद पैसा मिलना बंद हो गया। इस बीच उसने स्वयं के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों का भी करीब 8 लाख रूपया कंपनी में लगा दिया। कुछ समय पूर्व ठग ने उन्हें दिल्ली बुलाया और 3.90 लाख के फर्जी चेक थमा दिए। जब चेक को बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया। जिसके बाद पैसे वापस देने का दबाव बनाया तो अब ठग ने फोन तक रिसीव करना भी बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पूर्व फौजी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
