Connect with us

हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर निगम की इस महिला पार्षद का इस्तीफा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर वार्ड की विभिन्न समस्याओं जूझ रहे लोगों की परेशानियों को देखते हुए वार्ड 10 की पार्षद अनुराधा नेगी ने नगर निगम प्रशासन को अपना इस्तीफा भेज दिया। पार्षद अनुराधा का इस्तीफा लेकर उनके पति पूर्व पार्षद राजेन्द्र सिंह नेगी शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे और मेयर और आलाधिकारियों की गैरमौजूदगी में निगम कर्मचारियों को पत्नी पार्षद का इस्तीफा सौंपा। मेयर डा. जोगेन्द्र रौतेला को संबोधित इस्तीफे में कहा गया कि वार्ड 10 में सफाई व्यवस्था व पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। निगम प्रशासन को वार्ड की विभिन्न समस्याओं से भी अगवत करा चुके है लेकिन निगम प्रशासन द्वारा वार्ड की कोई सुध नहीं ली जा रही है।

पत्र में कहा गया कि ऑनलाइन व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं पत्र में उन्होंने सफाई नायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को उनके पति राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सफाई नायक के साथ वार्ड की सफाई न होने की शिकायत की तो सफाई निरीक्षक अमोल असवाल व विजय ने अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि इन सभी विभिन्न समस्याओं को देखते हुए वह अपने पद से इस्तीफा देने पर विवश है। जिसे निगम प्रशासन द्वारा स्वीकार किया जाए। वहीं नगर निगम में मेयर व अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण पार्षद अनुराधा नेगी का इस्तीफा स्वीकार होगा य नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर सफाई निरीक्षकों ने वार्ड 10 के पार्षद द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि इस तरह का कोई मामला ही नहीं हुआ है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page