Connect with us

क्राइम

निठारी कांड: सुरेंद्र कोली, मोनिंदर सिंह पंढेर को हाईकोर्ट से बरी होने के आदेश, निचली कोर्ट से मिली थी फांसी की सजा

खबर शेयर करें -

नोएडा के चर्चित निठारी हत्याकांड में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले के दोषी सुरेंद्र कोली को दोषमुक्त कर दिया है। सुरेंद्र कोली को निचली अदालत ने १९ लोगों की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई थी, हालांकि फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी। इसके साथ ही मामले में मोनिंदर सिंह पंढेर को भी दोषमुक्त करार दिया गया है।
न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की अदालत ने सोमवार को इस बहुचर्चित मामले में अपना यह फैसला सुनाया जो उन्होंने पूर्व में सुनवाई के बाद सुरक्षित रख लिया था।

इलाहाबाद हाईकोटज़् ने निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर व सुरिंदर कोली को फांसी की सजा के खिलाफ अपीलों पर दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। फांसी की सजा के खिलाफ दोनों हाईकोटज़् में अपील दायर की है। विभिन्न खंडपीठों ने 134 दिन की लंबी सुनवाई की। कोली पर आरोप है कि वह पंढेर कोठी का केयरटेकर था और लड़कियों को लालच देकर कोठी में लाता था। निठारी गांव की दजज़्नों लड़कियों गायब हो गई। वह उनसे दुष्कमज़् कर हत्या कर देता था। लाश के टुकड़े कर बाहर फेंक आता था।

एक दर्जन से अधिक मामलों में मिली है फ ांसी की सजा
नोएडा के चर्चित निठारी कांड में निचली अदालत से कोली को एक दर्जन से अधिक मामलों में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। यह प्रकरण वर्ष 2005-06 के बीच का है। मामले का पदाफज़श तब शुरू हुआ, जब नौकरी की तलाश में घर से निकली एक युवती के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोटज़् नोएडा के सेक्टर-20 थाने में दजज़् कराई। पुलिस की जांच में दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया था।

पुलिस ने निठारी में रहने वाले मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी के पीछे नाले से बच्चों और महिलाओं के दजज़्नों कंकाल बरामद किए गए थे। पुलिस ने मोनिंदर सिंह और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को आरोपी बनाया था। पुलिस की विवेचना के बीच ही मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ अपहरण, दुष्कमज़् और हत्या के कुल 16 मामले दजज़् किए थे।

फांसी के अमल पर सुप्रीम कोटज़् ने लगा रखी है रोक

गाजियाबाद स्थित सीबीआई कोटज़् ने सुरेंद्र कोली को एक दजज़्न से अधिक मामले में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि, फांसी की सजा के क्रियान्वयन पर सुप्रीम कोटज़् ने रोक लगा रखी है। फांसी की सजा के सभी आदेशों को कोली ने इलाहाबाद हाईकोटज़् में चुनौती दे रखी है। लंबित अपील पर कई बार बहस भी हो चुकी है, लेकिन विभिन्न कारणों से सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। मुंबई से आए कोली के वकील ने सुनवाई के पहले ही दिन अभियोजन की कहानी को सच्चाई से परे करार दिया था। कोली के वकील का तकज़् था कि पुलिस की यातना के चलते कोली ने जुमज़् स्वीकार किया था।

निठारी कांड में कब क्या हुआ
29 दिसंबर 2006 को नोएडा में मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे नाले से 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले। मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली गिरफ्तार।
8 फरवरी 2007 को कोली और पंढेर को 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया।
मई 2007 को सीबीआई ने पंढेर को अपनी चाजज़्शीट में अपहरण, दुष्कमज़् और हत्या के मामले में आरोपमुक्त कर दिया था। दो माह बाद अदालत की फटकार के बाद सीबीआई ने उसे मामले में सहअभियुक्त बनाया।
13 फरवरी 2009 को विशेष अदालत ने पंढेर और कोली को 15 वषीज़्य किशोरी के अपहरण, दुष्कमज़् और हत्या का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई। ये पहला फैसला था।
3 सितंबर 2014 को कोली के खिलाफ कोटज़् ने मौत का वारंट भी जारी किया।
4 सितंबर 2014 को कोली को डासना जेल से मेरठ जेल फांसी के लिए ट्रांसफर किया गया।
12 सितंबर 2014 से पहले सुरेंद्र कोली को फांसी दी जानी थी। वकीलों के समूह डेथ पेनल्टी लिटिगेशन ग्रुप्स ने कोली को मृत्युदंड दिए जाने पर पुनविज़्चार याचिका दायर की। सुप्रीम कोटज़् ने मामले को इलाहाबाद हाईकोटज़् भेजा।
12 सितंबर 2014 को सुप्रीम कोटज़् ने सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा पर अक्तूबर 29 तक के लिए रोक लगाई।
28 अक्तूबर 2014 को सुरेंद्र कोली की फांसी पर सुप्रीम कोटज़् ने पुनविज़्चार याचिका को खारिज किया। 2014 में राष्ट्रपति ने भी दया याचिका रद्द कर दी।
28 जनवरी 2015 को हत्या मामले में कोली की फांसी की सजा को इलाहाबाद हाईकोटज़् ने उम्रकैद में तब्दील किया।
305 तारीखों पर सुनवाई के दौरान पेश हुए 38 गवाह

निठारी कांड के अन्य मामलों का खुलासा होने पर इस मामले को भी सीबीआई ने 11 जनवरी को अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई ने 26 जुलाई 2007 को अदालत में चाजज़्शीट पेश की थी। मामले में सीबीआई कोटज़् में 305 दिन सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने कुल 38 गवाह पेश किए।

कब-कब सुनाई फांसी की सजा

13 फरवरी 2009 : सुरेंद्र कोली एवं मोनिंदर सिंह पंढेर फांसी की सजा। हाईकोटज़् से पंढेर बरी।
12 मई 2010 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा।
28 अक्तूबर 2010 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा।
22 दिसंबर 2010 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा।
24 दिसंबर 2012 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा।
7 अक्तूबर 2016 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा।
16 दिसंबर 2016 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा।
24 जुलाई 2017 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा, पंढेर बरी।
08 दिसंबर 2017 : सुरेंद्र कोली एवं मोनिंदर सिंह पंढेर को फांसी की सजा।
02 माचज़् 2019 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा। पंढेर बरी।
06 अप्रैल 2019 : सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा। पंढेर बरी।
15 जनवरी 2021 : सुरेंद्र कोली दोषी करार। मोनिंदर पंढेर बरी।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page