others
रीड्स ने टनकपुर में लगाया वुड क्राफ्ट, स्टोन आर्ट स्टाल

संस्था रुरल एनवायरमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी, रीडस ने टनकपुर में आयोजित रिवर राफ्टिंग, एंगलिंग प्रतियोगिता के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में वुड क्राफ्ट और स्टोन आर्ट का स्टॉल लगाकर जन सामान्य को इस कला के बारे में अवगत कराया। वुड क्राफ्ट में नदी या जंगलों में गिरी हुई लकड़ियों से विभिन्न आकृति तथा स्टोन आर्ट में नदी के छोटे छोटे पत्थरों से विभिन्न रूप दिए जाते हैं।
संस्था के प्रशिक्षक मुकेश गड़कोटी द्वारा स्थल पर इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की, और अवगत कराया की इस कला के माध्यम से हम अपनी आय वृद्धि आसानी से कर सकते हैं और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने भी स्टाल में आकर उत्साह वर्धन किया और इस कला की बारीकी को समझा। एसएसबी कमांडेंट अमित कुमार जी द्वारा भी इस कला को और प्रचारित करने पर बल दिया और संस्था के कार्यक्रम की प्रसंशा की। अपर मुख्य अधिकारी, पर्यटन विभाग कर्नल अश्वनी पुंडीर जी ने भी स्टॉल में उपास्थित होकर इस कला के बारे में इसके और अधिक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया जिससे की एक अच्छा बाजार इसे मिले, और जुड़े हुए लोगों परिवारों की आय वृद्धि हो।
संस्था के इंद्रेश लोहनी ने विश्वास व्यक्त किया की स्टाल के माध्यम से इस कला का प्रदर्शन किया गया, और बेहतर बाजार मिलेगा, स्थानीय लोगों द्वारा भी रुचि पूर्वक स्टाल का अवलोकन किया। इस अवसर पर रीड्स की अर्चना लोहनी, अश्वनी सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, पूर्णागिरी मन्दिर समिती अध्यक्ष किशन तिवारी आदि मौजूद रहे।



