उत्तराखण्ड
लोहाघाट पहुंच कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली निकाय चुनाव प्रभारी पांडे ने, सातों वार्ड में नियुक्त होंगे प्रभारी
लोहाघाट। ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को हरी झंडी मिलते ही भाजपा निकाय चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार को लोहाघाट नगर पालिका के भाजपा निकाय चुनाव प्रभारी शंकर दत्त पांडे ने लोहाघाट के एनेक्सी भवन में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी की अध्यक्षता व गिरीश कुवर के संचालन में भाजपा पदाधिकारियो व संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक की।
प्रभारी पांडे के द्वारा निकाय चुनाव को लेकर गहनता से भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। प्रभारी पांडे ने बताया आज हुई बैठक में लोहाघाट नगर पालिका के सात वार्डों के प्रभारी नियुक्त करने के लिए नामो पर विचार किया गया। उन्होंने कहा बैठक में जो नाम निकलकर सामने आए हैं उन्हें पार्टी हाई कमान को भेजा जाएगा, हाई कमान के द्वारा सातों वार्डों के प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। प्रभारी पांडे ने बताया पार्टी हाई कमान के द्वारा दिए गए आदेशों के तहत निकाय चुनाव की रणनीति तय की जाएगी तथा हाई कमान द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष व वार्ड मेंबर पद के जो प्रत्याशी तय किए जाएंगे उन्हें जी जान से जीताने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बैठक में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बगोली, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,राजू गढ़कोटी , विपिन गोरखा, जीवन गहतोड़ी, भुवन बहादुर ,दीपक शाह ,भास्कर गढ़कोटी, पंकज ढेक, सूरज कुमार सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे