उत्तराखण्ड
रानीखेत: पीएसी में महिला दरोगा के पिता की सड़क दुर्घटना मेें मौत
रानीखेत। यहां आज सुबह एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से पीएसी में तैनात महिला दरोगा के पिता की मौत हो गई। वह खुद ही वाहन चला रहे थे और वाहन में अकेले ही थे।
जानकारी के मुताबिक मजखाली के बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाली सड़क लिंक मार्ग पर ऑल्टो नंबर यूके ०१ सी ३८१८ सड़क से नीचे करीब सौ मीटर खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर मजखाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल कैलाश सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र ५६ वर्ष निवासी बब्बरखोला रानीखेत को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी पुत्री महिला दरोगा पीएस रुद्रपुर में तैनात है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

