उत्तराखण्ड
वीआईपी ड्यूटी के दौरान सड़क से नीचे गिरी रेंजर की कार, तीन लोग थे सवार, एक चमत्कार और बच गई जान
धौलछीना में वीआईपी ड्यूटी के दौरान भैंसियाछाना ब्लॉक के कनीरीछीना रेंज के रेंजर की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनके साथ कार में सवार वन बीट अधिकारी घायल हो गए।
सोमवार को कनारीछीना से अल्मोड़ा की आ रही रेंजर आशुतोष जोशी की कार संख्या कार्यालय से सिर्फ 50 मीटर आगे अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। संयोग से कार एक पेड़ से टकराकर रुक गई, इससे बड़ी घटना होने से बच गई। इस घटना में रेंजर जोशी के साथ कार में सवार वन बीट अधिकारी भूपाल राम को चोट आई। स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला।
वन बीट अधिकारी को उपचार के लिए शेराघाट पीएचसी भेजा जबकि रेंजर का कनारीछीना में उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बिनसर में जंगल की आग की चपेट में आने से मृतक के परिजनों से मुलाकात करने उडलगांव पहुंची थी। रेंजर वीआईपी ड्यूटी में शामिल थे। अल्मोड़ा लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।