Connect with us

ऊधमसिंहनगर

राममनोहर मार्केट की अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अरेस्‍ट

खबर शेयर करें -

 रुद्रपुर: भारी पुलिस बल के बीच शुक्रवार को रोडवेज के सामने 87 अवैध दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं व्यापारी नेताओं को देर रात नजरबंद कर लिया गया है।

साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को वैशाली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व विधायक ने इस मौके पर कहा कि व्यापारियों के हित की लड़ाई वह लड़ते रहेंगे।

भारी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी पहुंचे

शुक्रवार की सुबह राममनोहर लोहिया स्थित 87 दुकान को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी पहुंच गए। एसडीआरएफ की भी टीम भी पहुंची। करीब साढ़े सात बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

मार्केट में मौजूद ठेलों को पुलिस ने हटाया। डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर वनवे कर दिया गया। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुट डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ दुकानदार खुद सामान समेटने लगे।

35 से 40 साल से एनएच की जमीन पर बनी हैं 87 दुकानें

बता दें कि राममनोहर लोहिया मार्केट में 87 दुकानें हैं जो करीब 35 से 40 साल से एनएच की जमीन पर बनी हैं। दुकानदारों को कई बार एनएचएआइ ने नोटिस थमाकर अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। वहीं अब रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित जी-20 बैठक के मद्देनजर प्रशासन अतिक्रमण पर सख्त हो गया है।

एनएचएआइ ने जिला प्रशासन से हाईवे 87 से अतिक्रमण हटाने में सहयोग मांगा। अतिक्रमण हटाने के विरोध में करीब एक सप्ताह पहले व्‍यापारियों ने दुकानें बंद कर चाबी विधायक शिव अरोरा के सुपुर्द कर दी थी।

रविवार से राममनोहर लोहिया मार्केट में धरने पर भी व्यापारी बैठ गए थे। गुरुवार देर रात प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी और दुकानदारों को दुकान से सामान हटाने की चेतवानी दी। इस पर कुछ दुकानदारों ने रात में ही अपना सामान खुद ही समेट लिया था। बाकी लोग शुक्रवार सुबह सामान समेटने लगे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page