क्राइम

रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमों की लगी झड़ी, जानें अब तक कहां-कहां दर्ज हुई FIR

खबर शेयर करें -

हाइलाइट्स

  • विश्व हिंदू परिषद की ओर से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं
  • लखनऊ समेत कई शहरों में स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिए जाने के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में मुकदमे दर्ज कराए जाने का सिलसिला जारी है. विश्व हिंदू परिषद की ओर से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ की ओर से अब तक राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें 👉  आठ ताले काटकर स्ट्रॉंग रूम तक घुसा शातिर, लुटने से बच गई रानीखेत की नैनीताल बैंक शाखा

विश्व हिंदू विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत के संयोजक अरविंद मिश्रा के मुताबिक अब तक स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी लखनऊ में दो मुकदमे, गोरखपुर में एक मुकदमा, सुल्तानपुर जिले में मुकदमा, प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में एक मुकदमा, झांसी, कानपुर और प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है. उनके मुताबिक यूपी के बाहर दूसरे प्रदेशों में भी रामचरित मानस के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. उनके मुताबिक थानों में तहरीर देकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर अदालत के माध्यम से 156 (3) के तहत भी परिवाद दर्ज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में महिला पर झोंका फायर, पहले घर पर किया पथराव

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अरविंद मिश्रा के मुताबिक जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर उसका अपमान किया है, इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सरकार से मांग करती है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों की जल्द सुनवाई शुरू हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page