Weatherउत्तराखण्ड

कुमाऊं में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश,गढ़वाल की पहाड़ियों पर हिमपात

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई तो मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी क्षेत्रों में रविवार रात तथा सोमवार को सुबह के दौरान जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। सोमवार को यमुनोत्री धाम क्षेत्र, जानकी चट्टी, खरसाली एवं राड़ीघाटी क्षेत्र सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई तथा निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई।
बर्फबारी से धरासू-यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप के पास बाधित हो गया। जिससे बर्फबारी के कारण यमुना घाटी व गंगा घाटी क्षेत्र का संपर्क भी कट गया। राड़ी घाटी क्षेत्र में सम्बंधित विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों के माध्यम से बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं हनुमान चट्टी से ऊपर जानकीचट्टी तक भी भी खूब बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार से मौसम बदल गया। कई जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई। धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई। सोमवार 30 जनवरी को भी चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था जबकि छह जिलों बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई थी। एक फरवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है। केदारनाथ, बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है। कुमाऊं मंडल में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़, चंपावत जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page