Connect with us

उत्तराखण्ड

रैथल ने थाम लिया मुख्यमंत्री का कारवां, महिलाओं ने सेल्फी को कहा तो तस्वीरें हुईं वायरल, देखें फोटो भी

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी के पटवारी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आज सुबह रोज जो था। इस बीच उनका काफिला तमाम रास्तों से होते हुए आगे बढ़ रहा था। कहीं स्थान पर सड़क पर खड़े होकर लोग मुख्यमंत्री का अभिवादन भी कर रहे थे। इस बीच मुख्यमंत्री का काफिला रैथल पहुंचा। जहां लोगों का अपार समर्थन और भीड़ देखकर अचानक तय हुआ कि मुख्यमंत्री का काफिला यहां रुकेगा।

मुख्यमंत्री का आदेश हुआ कि सभी गाड़ियों पर अचानक ब्रेक लगे, और उधर मुख्यमंत्री सीधे रैथल के लोगों के बीच। मुख्यमंत्री को अपनी बीच देखकर लोग गदगद थे। इस बीच महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें सेल्फी खींचनी है, मुख्यमंत्री ने सभी के साथ सेल्फी ली। अपनी फेसबुक वाल पर मुख्यमंत्री ने लिखा—-

आज सुबेर भटवाड़ी, उत्तरकाशी मॅ आयोजित जनसभा मॅ जाण बगत, रैथल गौं मॅ, गौं वालों कु उत्साह अर् प्रेमन मितै ऊं दगड़ी रोक्याली। सबु दगड़ी तैं मिलीक मैण आशीर्वाद लिनी। हमरी माँ-बैण्यों मॅ जु उत्साह देखणकु मिली,तै बिटी उंकी खुशी कु अंदाजु लगे सकदां। उंका बीच मॅ जैकर यणी खुशी कु एहसास ह्वे, जणु एक भुला तैं अपणी बैण्यू दगड़ी मिलिक होंदु। आज भटवाड़ी में आयोजित जनसभा में जाने के दौरान रैथल गांव में गांववासियों के अपार उत्साह और प्रेम ने मुझे उनके पास रोक लिया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page