उत्तराखण्ड

पुरोला धर्मांतरण मामला : देहरादून से पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी : पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने धर्मांतरण प्रकरण में देहरादून से अमन पास्टर और उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात प्रिंस चौक से नौगांव चौकी के असी ने गिरफ्तार किया है। धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, यहां पढ़ें हर बड़ी बात

धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर से भी कई लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ था। धर्मांतरण सिर्फ एक नहीं बल्कि दूसरे गांवों में भी कराया गया। इसकी पुलिस जांच कर रही थी। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी में जोरदार वर्षा से लौटी ठंड,आज अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट

पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस हर एक पहलू को देखकर जांच कर रही है। साथ ही क्षेत्र में जासूसी एंजेंसियां भी सक्रिय हैं। अभी तक पुलिस धर्मांतरण कानून को लेकर स्पष्ट नहीं है। पुलिस नए धर्मांतरण कानून की अधिसूचना के बारे में भी जानकारी जुटा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page