others
प्रो. केके पाण्डेय को उत्तराखंड विज्ञान पुरोधा सम्मान की घोषणा
हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय बाजपुर के प्राचार्य प्रोफेसर केके को पांडे को उत्तराखंड विज्ञान पुरोधा सम्मान दिया जाएगा। उत्तराखंड स्टेट काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूकोस की ओर से यह सम्मान दिया जाएगा। आगामी 28 फरवरी को प्रदेश के राज्यपाल यह पुरस्कार देंगे।
यूकोस के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने प्रोफेसर पांडे को भेजे पत्र में इस आशय की जानकारी दी है।उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकोस्ट के द्वारा गठित एक विशेष चयन समिति ने राज्य में अतुलनीय योगदान के लिए प्रो केके पांडेय को उत्तराखंड विज्ञान पुरोधा सम्मान पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
बता दें कि पिछले 30 वर्षों से प्रो पाण्डेय विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इससे पूर्व प्रो पाण्डेय को वर्ष 2001 में सीएम एक्ससिलेंस एंड गुड गवर्ननेंस अवार्ड-2021, डॉ भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार- 2021, देवभूमि शिक्षा उत्कर्ष सम्मान-22, उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी और ucost की ओर से प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर 2021समेत तमाम अन्य पुरस्कार मिल चुके हैँ।