ऊधमसिंहनगरक्राइम

काशीपुर के महल सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर को पुलिस ने इस राज्य से दबोचा

खबर शेयर करें -

काशीपुर। महल सिंह की हत्या करने के आरोपी शूटर्स को आज काशीपुर पुलिस पंजाब से बी वारंट के तहत यहां लेकर पहुंची और उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अब पुलिस शूटर्स को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। विदित हो कि कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का निवासी महल सिंह पुत्र सिंगारा सिंह की 13 अक्टूबर की सुबह उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह घर में बैठे अखबार पढ़ रहे थे। हत्या करने वाले दो शूटर एक बाइक पर सवार होकर आए थे। बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश कनाडा में बैठे जगजीत सिंह उर्फ काला ने रची थी। पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़कर पहले ही जेल भेज दिया है। शूटर्स पंजाब के होने की बात सामने आयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश घूमने को पहुंचा था शादीशुदा जोड़ा, मोबाइल में बात करते वक्‍त अचानक सुनाई दी चीख और गायब हो गई पत्‍नी

पंजाब पुलिस ने पंजाब में ही एक लूट की घटना में चार बदमाशों को पकड़ा था। पकड़े गए बदमाशों में से 2 बदमाशों ने महल सिंह की हत्या करने की बात कबूल की थी। काशीपुर पुलिस आज मनप्रीत उर्फ विक्की पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ख्याला कला थाना सदर मांनसा पंजाब, साधु सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी घरगना थाना सदर मांनसा पंजाब को पंजाब की जेल से बी वारंट के तहत यहां लेकर आई। पुलिस ने दोनों शूटर्स का मेडिकल कराया तथा उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि शूटर्स को रिमांड पर लिया जाएगा तथा उनसे घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-यहां कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, झोपड़ी समेत कई गाड़ियां खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page