बागेश्वर
उत्तराखंड के इस जिले के लोग ध्यान दें, आज स्कूलों में छुट्टी नहीं है, फर्जी आदेश हुआ वायरल
बागेश्वर: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। यहां एक जिले में एक बार फिर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का फर्जी आदेश वायरल हो गया। शरारती तत्वों ने पुराने ऑर्डर की कॉपी में छेड़छाड़ कर दी और उसके बाद उसे वायरल कर दिया। जी हां ये पूरा मामला कुमाऊं के बागेश्वर जिले का है। यहां एक फर्जी आदेश वायरल हुआ है। आदेश में 19 और 20 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी होने के बात एडिट कर के लिखी गयी है।
उधर जिला प्रशासन का कहना है कि स्कूलों में छुट्टी का इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। ये आदेश पूरी तरह से फर्जी है। इस मामले के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला प्रशासन फर्जी आदेश वायरल करने वाले अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, बागेश्वर शिखा सुयाल ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे फर्जी आदेश वायरल हुआ है। जिले में सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र खुले है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।