others
गज़ब: पटवारी, वीडीओ और चकबंदी अधिकारी को नहीं पहचाना लोगों ने तो लगाई डीएम ने तीनों को लताड़, बोले, जब जाएंगे फील्ड में तब तो पहचानेंगे लोग…
रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान डीएम ने पटवारी, चकबंदी अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को खड़ा कर लोगों से पहचानने को कहा तो लोगों ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया। यह देख डीएम ने तीनों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
सोमवार को नारसन ब्लॉक के ग्राम थीथकी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने समस्याएं रखीं। वहीं डीएम ने अधिकारियों के बाद कोटेदार को खड़ा कर पहचानने के लिए कहा तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इसके अलावा फरियादी सुनील कुमार ने कहा कि वह गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी से पोटेशियम सल्फेट लेकर गया था लेकिन वह एक्सपायरी डेट का निकला। डीएम ने जिला गन्ना विकास अधिकारी को आदेश दिया कि तत्काल स्टॉक जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
वहीं, ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव में पानी के निकासी की समस्या है। इसके लिए गांव के तालाब की खोदाई कराए जाने की जरूरत बताई। साथ ही उन्होंने गांव में स्थित स्कूल और एएनएम सेंटर के सामने कुछ कबाड़ डालकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत भी की। वहीं गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कितने बच्चे पंजीकृत हैं और कितने रोजाना केंद्र पर पहुंचते हैं। इसकी जांच कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
कार्यक्रम में पहुंची कई महिलाओं ने राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की। थीथकी निवासी सुमन ने बताया कि उसके पड़ोसी ने हमला करके उसे घायल किया था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं ग्रामीणों ने गांव में कूड़ा डालने का कोई नियत स्थान नहीं होने का भी मामला उठाया। कुछ ग्रामीणों ने गांव में कच्ची शराब की बिक्री होने की शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने इन सभी मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए।