उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल

पटवारी ने राजमिस्त्री की हत्या की, काम के बदले पैसे मांग रहा था मिस्त्री

खबर शेयर करें -

हरिद्वार । मकान बनाने की रकम मांगने पर रुड़की तहसील में तैनात एक पटवारी ने परिजन के साथ मिलकर एक राजमिस्त्री को पीट-पीट कर मार डाला। परिजन की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने पटवारी एवं उसके परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पटवारी एवं उसके पुत्र की तलाश में ज्वालापुर पुलिस जुट गई है।घटना नौ नवंबर की है। पिरान कलियर क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी गांव निवासी गुलशेर पेशे से राजमिस्त्रत्त्ी था। उसने कुछ समय पूर्व रुड़की तहसील में तैनात पटवारी धर्मेन्द्र यादव का सुभाषनगर ज्वालापुर में मकान बनाने का ठेका लिया था। आरोप है कि राजमिस्त्रत्त्ी ने काफी काम कर दिया था लेकिन पटवारी रकम नहीं दे रहा था। आरोप है कि नौ नवंबर को गुलशेर अपने मजदूरों के साथ काम करने आया था। दोपहर के समय मजदूरों ने गुलशेर के चाचा अब्बास को मोबाइल फोन कर जानकारी दी कि रकम मांगने पर पटवारी धर्मेंद्र, उसके बेटे और भाई ने गुलशेर को कमरे में बंद बेहद बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसे अधमरा कर छोड़ दिया। आनन-फानन में यहां पहुंचे परिजन राजस्मिस्त्रत्त्ी को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में पसली टूटने की बात सामने आई थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गुलशेर के चाचा अब्बास की तहरीर पर पटवारी धर्मेंद्र यादव, उसके बेटे और भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में कांग्रेस का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित कई कांग्रेसी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page