others
साथी संगठन ने ओंकार सिटी जयदेवपुर में चलाया सफाई अभियान
हल्द्वानी। आज *साथी* संगठन के सदस्यो ने जिला प्रशासन के आह्वान पर हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 के अंतर्गत ओमकार सिटी जयदेवपुर की महिलाओं ,बच्चों, भूतपूर्व सैनिकों तथा सीनियर सिटीजन द्वारा ओमकार सिटी कॉलोनियों की गलियों एवं शिवमंदिर परिसर में कूड़ा निस्तारण एवं सफाई अभियान संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान गलियों की सफाई की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता के संबंध में अवगत कराते हुए समाज में अन्य तरह की विकृतियां जैसी नशाखोरी महिला एवं बाल अपराध नियंत्रण तथा चोरी डकैती की घटनाओं के प्रति सचेत रहने के संबंध में चिंतन एवं चिंता व्यक्त की गई तथा संदेश दिया गया की बढ़ती शहरीकरण की दौड़ में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह समाज में आदर्श व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराधों, कुरूतियो में नियंत्रण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे।
आज के कार्यक्रम में साथी संगठन के श्री विजय तिवारी ,कैप्टन विक्रम मेहता सूबे0 मे0एमडी जोशी तथा नौ सैनिक श्री कुंदन अधिकारी श्री महेश भट्ट एवं बीजेपी यूथ अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा आदि सहितअन्य महिला, पुरष उपस्थित रहे।



