राष्ट्रीय
तीन तलाक पर गरजे PM Modi, बोले- इस्लाम में ये जरूरी अंग है तो Pakistan व Indonesia में क्यों नहीं?
राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तुष्टिकरण और तीन तलाक (Triple Talaq) जैसे मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा, ‘जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, वकालत करते हैं, ये वोटबैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से नुकसान का दायरा बड़ा है। बहुत अरमानों से पिता अपनी बेटी को ससुराल भेजता है। 8 से 10 साल बाद बेटी वापस आती है, तो उसका भाई, पिता सब बेटी की चिंता में दुखी हो जाता हैं।’
