others
अलर्ट: आज भी भारी बारिश का अलर्ट, शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के alert के चलते कल नैनीताल जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित July 11, 2024 Naini Live DeskSHARE THIS! (ख़बर साझा करें) Nainital ( nainilive.com )- भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 11 जुलाई, 2024 को सायं 06:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनोंक 12.07.2024 को जनपद नैनीताल में कही कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेंजं एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। इसके साथ ही विगत दिवसों से जनपद में लगातार हो रही वर्षा से नदी/नालों/गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि, जलभराव एवं भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 12.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।