Connect with us

राष्ट्रीय

अब WhatsApp पर बनाएं चैनल, नए फीचर से बदल जाएगा अंदाज

खबर शेयर करें -

इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने एक नए फीचर को पेश किया है जिसे Channels नाम दिया गया है। इस चैनल फीचर की मदद से एक बड़े ग्रुप में किसी मैसेज को ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा। WhatsApp Channels फीचर कॉलेज, संस्था और कंपनियों के लिए एक बड़े काम का फीचर साबित होगा।

WhatsApp ने अपने इस चैनल फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि यह लोगों और संगठनों की ओर से सीधे WhatsApp में महत्वपूर्ण अपडेट पाने का एक सरल, भरोसेमंद और प्राइवेट तरीका है। हम ‘चैनल’ को ‘अपडेट’ नाम के एक नए टैब में लेकर आ रहे हैं, जहां आपको ‘स्टेटस’ और फॉलो किए जा रहे चैनल दिखाई देंगे। WhatsApp Channels फीचर को कोलंबिया और सिंगापुर में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारत सहित और देशों में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: जेडे हत्याकांड का आरोपी, डॉन छोटा राजन का करीबी दीपक सिसौदिया बनबसा से गिरफ्तार

क्या है WhatsApp Channels?

WhatsApp चैनल, उसके ब्रॉडकास्ट की ही एक विस्तारित रूप है। चैनल एकतरफा ब्रॉडकास्ट वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी चैनल को फॉलो कर सकेंगे। इसके लिए एक सर्च डायरेक्टरी भी बनेगी जिसमें आप अपने शौक, स्पोर्ट्स टीमों, स्थानीय अधिकारियों के अपडेट ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Spirulina: अंडे से पांच गुना ताकतवर है ये शाकाहारी चीज, स्पेस में इसे खाकर ही प्रोटीन लेते हैं एस्ट्रोनॉट

उसके एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को आपका फोन नंबर नहीं दिखेगा। आप किस चैनल को फोलो करना चाहते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करेगा और आपकी पसंद प्राइवेट रहेगी। बता दें कि पूरी दुनिया में WhatsApp के यूजर्स की संख्या 2 अरब से भी अधिक है। एडमिन यह भी तय कर सकेंगे कि उनके चैनल को कौन फॉलो कर सकता है और यह भी कि उनके अनुसार लोगों को डायरेक्टरी में सर्च करने पर उनका चैनल मिलना चाहिए या नहीं। फिलहाल चैनल एन्क्रिप्टेड नहीं हैं लेकिन कंपनी इस पर विचार कर रही है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page