Connect with us

राष्ट्रीय

देश में कोरोना से राहत नहीं! पिछले 24 घंटे में 12,899 नए मामले, 15 मौतें दर्ज

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. एक्टिव केस बढ़कर 72,474 हो गए हैं. नए मरीजों में हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले कमी आई है. शनिवार को 1,534 नए मरीज मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 2.89% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत है. कोरोना से रिकवरी की दर 98.62% है.

पिछले 24 घंटों के अंदर 8,518 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक कुल 4,26,99,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल 72,474 केसों में पिछले 24 घंटे के अंदर 4366 की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा 1079 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. उसके बाद केरल में 937, कर्नाटक में 325, हरियाणा में 312, दिल्ली में 276 नए एक्टिव केस मिले. एमपी, मेघालय और सिक्किम में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 15 मौतें दर्ज की गईं. इनमें से 7 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. इनके अलावा दिल्ली  में 3 और महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई. एमपी, पंजाब, राजस्थान में 1-1 शख्स की जान कोरोना की वजह से गई. सरकारी रिकॉर्ड में अब तक कुल 5,24,855 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.

पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग तेज कर दी गई है. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उन जिलों और इलाकों से ज्यादा संख्या में सैंपल जीनोम जांच के लिए भेजने को कहा है, जहां पिछले 7 दिनों में बड़ी तादाद में केस आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इसका मकसद कोरोना केसों में बढ़ोतरी की वजह का पता लगाना है. ये भी देखा जाएगा कि कहीं कोई नया वैरिएंट या सब वैरिएंट तो नहीं उभर रहा है.

INSACOG के विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के संक्रमण में हो रही हालिया बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रोन और BA.2 और BA.2.38 जैसे इसके सब वैरिएंट मुख्य रूप से जिम्मेदार नजर आ रहे हैं. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि देश में 85 फीसदी कोरोना केस BA.2 और इसके सब वैरिएंट की वजह से हैं. करीब 33 प्रतिशत नमूनों में BA.2.38 पाया गया है. 10 प्रतिशत से कम नमूनों में ही BA.4 और BA.5 मिला है.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राष्ट्रीय

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page