Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: उत्तराखंड के गौरीकुण्ड में भयंकर भूस्खलन, कई दुकाने बहीं, एक ही परिवार के सात लोग लापता

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन का बड़ा समाचार सामने आ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया की उक्त स्थान में 13 लोगों की होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: आठ आईपीएस इधर से उधर, देखें किसे कहां मिली तैनाती

लापता लोगों में सात लोग एक ही परिवार के हैं। यह परिवार नेपाल का निवासी है।लापता लोगों में आशु उम्र 23 साल निवासी जनई, प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी,अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल, अनिता बोहरा पत्नी अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल,राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल,पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल, पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल जटिल पुत्र अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल,वकील अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल, विनोद पुत्र बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर, मुलायम पुत्र जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा शामिल हैं

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page