
दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच उत्तराखंड की नैनीताल हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कोर्टरूम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघवी के निर्देश पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अधिकारी, स्टाफ, वकील और अन्य लोग कोर्टरूम में मास्क पहनकर ही आ सकेंगे।