उत्तराखण्ड
नैक पीयर टीम ने आरम्भ किया कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण, रिपोर्ट से तय होगी ग्रेड
नैनीताल। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण आरम्भ किया गया। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल की नैक पीयर टीम द्वारा 04 से 06 सितम्बर तक कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जाना है।
नैक पीयर टीम द्वारा इन तीन दिनों में विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के विभिन्न विभागों में शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र संघ, एलुमनाई आदि से फीडबैक लिया जाना है। नैक पीयर टीम के विश्वविद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम एन०सी०सी० के कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।
प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत द्वारा नैक पीयर टीम का स्वागत करते हुए उनके समक्ष विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय के कार्याें को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष के साथ इस पीयर टीम की बैठक हुयी।
इस बैठक में सभी संकायाध्यक्षों नें सूक्ष्मरूप में अपनी उपलब्धियों, अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। आई०क्यू०ए०सी० का प्रजेन्टेशन निदेशक प्रो० राजीव उपाध्याय द्वारा दिया गया।