
उधम सिंह नगर-पंतनगर के पास शान्तिपूरी नo1 में देर रात कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शांतिपुरी नंबर एक में पूर्व सैनिक दीवान गिरी अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसका पुत्र भजमन गिरी नरेश शराब का आदी है। और अत्यधिक नशा करता है बताया जा रहा है कि भजमन अकसर शराब पीकर घर में रोज रोज झगड़ा करता रहता था। बृहस्पतिवार रात को भी वह शराब पीकर घर आया और और घर में झगड़ा करने लगा। इस दौरान बीच बचाव के लिए जब पिता दीवान गिरी आये गये तो भजमन ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे दीवान गिरी गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन आनन फानन में उन्हें किच्छा अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे घटना की जानकारी मृतक के छोटे पुत्र अंकित ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी भजमन गिरी को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस गर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा है।और परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है मृतक आर्मी में सूबेदार के पद से रिटायर्ट हुए थे।