others
लोहाघाट: चुनाव मैदान में उतरे विधायक अधिकारी, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी के लिए किया जनसंपर्क
लोहाघाट। नगर में निकाय चुनाव को लेकर माहौल काफी गर्माने लग गया है बुधवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी के समर्थन में खुलकर चुनाव मैदान में कूद गए हैं। बुधवार को विधायक अधिकारी ने नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।
विधायक अधिकारी ने कहा इस बार कांग्रेस ने योग्य व पड़े-लिखे युवा को चुनाव मैदान में उतारा है जिन्हें लोहाघाट की जनता का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है विधायक अधिकारी ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कांग्रेस का पालिका अध्यक्ष बनने के बाद नगर के विकास कार्यों को तेज गति मिलेगी तथा नगर का भरपूर विकास होगा वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में युवा वर्ग घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर रहा है इस दौरान शैलेंद्र राय सक्षम अधिकारी आदि मौजूद रहे।