Connect with us

ऊधमसिंहनगर

लापता व्यापारी का गढ्ढे में पड़ा मिला शव,गर्दन पर चोट के निशान

खबर शेयर करें -

काशीपुर। दो दिन से लापता व्यापारी का शव पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में पड़ा मिला। उसके मुंह और नाक से खून बह रहा था और गर्दन पर भी चोट का निशान है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

प्रतापपुर निवासी प्रदीप कुमार थापा (35) पुत्र स्व. भगत सिंह थापा गांव में ही ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। वह तीन जुलाई की रात आठ बजे से लापता था। उसे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जाते देखा गया था। प्रदीप के परिजन रात भर और अगले दिन भी तलाश करते रहे। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भतीजे पवन कुमार और उसके साथियों ने लापता प्रदीप का शव प्रतापपुर चौकी से 20 मीटर दूर सड़क किनारे एक गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा पाया। सूचना पर एसआई चित्रगुप्त पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिवार में दो भाई राकेश थापा और संजय थापा हैं। भाइयों में प्रदीप मंझला था और अभी तक अविवाहित था।

यह भी पढ़ें 👉  किरायेदारों ने ही हत्या कर दी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त बुजुर्ग की

मृतक की चाची गीता ने बताया कि गाड़ी खरीदने के लिए प्रदीप उससे 30 हजार रुपये ले गया था। बाकी की रकम उसने बकाएदारों से लेनी थी। वारदात से पहले जिस व्यक्ति के साथ वह देखा गया था, उस पर भी प्रदीप का हजारों रुपये बकाया था। इसे लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका है। चोटों को देखते हुए मृतक की चाची ने हत्या की आशंका जताई है। गीता का कहना है कि हत्या के बाद प्रदीप का शव वहां लाकर डाला गया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हो सका है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page