उत्तर प्रदेश
मंत्री बेबी रानी माैर्य की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचीं
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज नहर पुलिया के पास महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य की इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई। बाईं ओर के आगे व पीछे का टायर एक साथ फटने से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा गई। सीट बेल्ट लगी होने और एयर बैग खुल जाने से कैबिनेट मंत्री व उनके पति बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दूसरी कार का प्रबंध कर दोनों को गंतव्य के लिए रवाना किया।
मंत्री बेबी रानी मौर्य रविवार को लखनऊ से आगरा स्थित अपने आवास जा रहीं थी। शाम करीब छह बजे नवाबगंज नहर पुलिया के पास अचानक कार के बाईं ओर के आगे व पीछे का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित हो सड़क पर लहरा गई।
चालक बबलू ने किसी तरह ब्रेक लगा कार नियंत्रित करने की कोशिश की पर कार डिवाइडर से टकरा गई। मंत्री व उनके पति प्रदीप कुमार मौर्य बाल-बाल बच गए। झटका लगने से मामूली चोट आई। पीछे चल रहे एस्कार्ट ने अजगैन कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मंत्री व उनके पति को दूसरी कार से आगरा के लिए रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक वीके मिश्र ने बताया कि कार की रफ्तार 70-80 किमी प्रति घंटा थी। चालक ने सूझबूझ से कार रोकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
