
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शनिवार 17 दिसंबर को भीख मांगकर गुजारा करने वाला एक शख्स दुर्घटना का शिकार हो गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शख्स की पहचान पता करने के लिए उसकी जेब टटोलकर आईडी कार्ड देखना चाहा तो 2000 रुपये के नोटों वाली एक गड्डी निकली। नोटों की गिनती की गई तो तीन लाख 64 हजार रुपये थे। कथित भिखारी की जेब से इतनी मात्रा में रुपये निकलने पर पुलिस भौचक रह गई।
शख्स की पहचान गोरखपुर के पिपराइच थाने के अंतर्गत समदर खुर्द गांव के रहने वाले 50 वर्षीय Sharif Baunk के रूप में हुई। यह भी बताया गया कि शख्स बोलने और सुनने में अक्षम है। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक 11वीं के एक छात्र ने बाइक ने शरीफ को टक्कर मार दी थी।
एसएचओ मनोज कुमार पांडेय ने मीडिया को जानकारी दी कि भिखारी का एक्सीडेंट हो गया था और उसके पास से 3.64 लाख रुपये (कुल रकम 3,64,150 रु.) मिले हैं। हादसे में शरीफ की एक टांग में फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोट आई है। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।