क्राइम

मंज़ूर नहीं था सनकी आशिक को इनकार,प्रेमिका पर किये धारदार चाकू से 15 वार

खबर शेयर करें -

लड़की के कार्यालय के बाहर ही दिया वारदात को अंजाम
बेंगलुरु के मुरगेशपाल्या में मंगलवार शाम एक प्रेमी ने एक युवती की उसके कार्यालय के बाहर कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक लीला पवित्रा नीलमणि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया यह घटना तब हुई जब 25 वर्षीय लीला शाम करीब साढ़े सात बजे अपने कार्यालय से बाहर आई और 28 वर्षीय दिनाकर बनाला ने उसपर 15 से ज्यादा बार चाकू से हमला किया। लीला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कुछ मिनट बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एमएससी धारक लीला मुर्गेशपाल्या में विंड टनल रोड पर ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में काम करती थीं। श्रीकाकुलम का रहने वाला दिनाकर डोमलूर में पीजी आवास में रह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पतंजलि में उपचार कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी, स्टाफ पर शक; पुलिस छानबीन में जुटी

आरोपी एक हेल्थकेयर कंपनी में काम करता है। पुलिस ने कहा लीला और दिनाकर पांच साल से अधिक समय से एक-दूसरे प्रेम संबंध थे। लेकिन उनके परिवार ने कुछ महीने पहले शादी का विरोध किया क्योंकि वे अलग-अलग जातियों से थे, जिसके बाद लीला ने दिनाकर से दूरी बनाना शुरू कर दिया और उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद दिनाकर ने उसकी हत्या करने की साजिश रची। पुलिस ने मुताबिक, यह पूर्व नियोजित हमला था क्योंकि दिनाकर ने बिना किसी उकसावे के उस पर हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page