उत्तर प्रदेश
माफिया ब्रदर्स की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अतीक को आठ गोलियां लगी तो भाई अशरफ को पांच
प्रयागराज। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ की कैमरे के सामने हत्या किए जाने के बाद रविवार को उनके शवों को दफना दिया गया। शनिवार देर रात अतीक और उसके भाई अशरफ की तब सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जब दोनों मीडिया के सामने कुछ कह रहे थे। रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। शुरुआती रिपोर्ट सामने आया है कि अतीक को कुल आठ गोलियां लगी थीं। इसमें से उसके सिर, गर्दन और छाती में पास गोली दागी गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अतीक अहमद को आठ गोलियां लगी हैं, जबकि उसके भाई अशरफ को पांच गोलियां लगीं। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है, ताकि आने वाले समय में पोस्टमॉर्टम पर सवाल न खड़े किए जा सके। आजतक के मुताबिक, अशरफ और अतीक के शवों का पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों की एक टीम ने किया है। अतीक के सिर, गर्दन, कमर, छाती में गोलियां लगी हैं। वहीं, अशरफ की बात करें तो उसके गले, पीठ, पेट, कमर आदि पर गोलियां दागी गईं। दोनों की हत्या किए जाने के बाद सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि अतीक और अशरफ को बिल्कुल नजदीक से गोलियां मारी गईं। एक के बाद एक तीनों हमलावरों ने 18 राउंड फायरिंग की।
