ऊधमसिंहनगर

देखो तो खाकी की करतूत, रिश्वत न देने पर ड्राइवर का दांत तोड़ दिया

खबर शेयर करें -

बाजपुर। सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात कांस्टेबल अमित देवरानी ने खनन घाट से खाली डंपर का कार से पीछा महेशपुरा में खाली डंपर आगे लगाकर रोका। खाली डंपर से 1000 रुपए की अवैध वसूली को लेकर ड्राइवर मो. कामिल हेल्पर अज्जू को डंपर से नीचे उतारकर उनके साथ मारपीट कर ड्राइवर का दांत तोड़ दिया और उसके साथ गाली गलौज की गई। ड्राइवर मो. क़ामिल ने कहा कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो कर लूंगा आत्महत्या।

सुल्तानपुर पट्टी मोहल्ला आर्य नगर निवासी रईस अहमद पुत्र स्व. रशीद अहमद ने कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया डंपर संख्या यूके 18 सीए 6624 कोसी घाट पर पट्टे धारा के यहां पर खनन भरने के लिए गया था। रॉयल्टी ना मिलने के कारण डंपर खाली करा दिया गया था। खाली डंपर लेकर समय लगभग 2 बजे सुल्तानपुर पट्टी से दोराहा जा रहा था आनंद पेट्रोल पंप के सामने पट्टी चौकी में तैनात कांस्टेबल अमित देवरानी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या 1255 डंपर के आगे लगाकर डंपर से चालक मो. कामिल हेल्पर अज्जू को नीचे उतार कर गाली गलौज करते हुए 1000 चक्कर के मांग रहा था।

यह भी पढ़ें 👉   स्वजनों में कोहराम: रुद्रपुर के रम्पुरा में युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, स्वजनों में मचा कोहराम

खाली डंपर होने के कारण पैसे नहीं देने पर चालक के साथ मारपीट कर उसका दांत तोड़ दिया और उसके मुंह पर गंभीर चोटें आई है। जिसका सीएचसी में मेडिकल कराया गया है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं चालक मो. कामिल ने कहा है कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page