Connect with us

उत्तराखण्ड

हमें उजाड़ने से पहले बसाने का इंतजाम करवा दीजिए मुख्यमंत्री जी, कम पुष्कर सिंह धामी के सामने व्यापारी नेताओं ने रखी समस्या

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील भारद्वाज एवं जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने हल्द्वानी में सौन्दर्यीकरण के नाम पर व्यापारियों की दुकानें तोड़ने के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कहा कि सड़क की प्रस्तावित सीमा को 12 मीटर से घटाकर 8 मीटर किया जाए। जिनकी दुकानें टूटती हैं, उन्हें विस्तापित किया जाए।

मुख्यमंत्री से मिलने वालों जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे,महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा,महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, नगर प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना सहित व्यापारी प्रतिनिधि रहें। आज जिलाधिकारी वंदना सिंह से भी मुलाकात की। उनके द्वारा शुक्रवार को मिलने हेतु समय दिया गया है। और इस विषय पर विस्तार से वार्ता का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा महिला चिकित्सालय के सामने व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें व्यापारियों द्वारा जिला प्रसाशन की इस नीति का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ शहर के सौन्दर्यीकरण की बात होती है दूसरी ओर व्यापारियों को उजाड़ने का फरमान सुनाया जाता है। व्यापारी समाज ही देश की प्रगति का प्रमुख अंग है,व्यापारियों का उत्पीड़न किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,आज धरना प्रदर्शन में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला एवं नगर के पदाधिकारी,देवभूमि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी किरन जोशी, कुसुम जोशी,सतविंदर सिंह अरोड़ा, विकास धीगड़ा,मोहम्द अनीस, राजू जोशी,अशोक कुमार, बलबीर सिंह,बलविंदर सिंह, संजय कुमार,इंदरजीत सिंह,बसन्त बाबा, गौरव गुप्ता,सागर अग्रवाल सहित पीड़ित व्यापारी उपस्थित रहे।

उधर,देवभूमि व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि आज हेलीपैड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले।व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरेली रोड पुलिस चौकी से रोडवेज बस स्टेशन तक जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण का कार्य करा रहा है जिसकी जद में कई दुकानें भी आ रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित व्यापारी विगत 60-70 वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी व्यापार कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं।अब प्रशासन द्वारा प्रभावित व्यापारियों को एक सप्ताह का नोटिस देकर दुकान खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया है ।

व्यापारी प्रतिनिधियों का कहना है कि चौड़ीकरण की माप कम की जाए और जो दुकान प्रभावित होने व्यापारी के प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम दुकाने दी जाए ताकि वह अपने परिवारों का भरण पोषण कर सके। और प्रभावितों को मुआवजा भी दिया जाए। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महानगर अध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश घींगरा,व्यापारी नेता हरिमोहन अरोड़ा ,युवा जिला महामंत्री कनिष्क ढींगरा आदि उपस्थित थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page